नई दिल्ली। कांगेस के वरिष्ठ नेता और सांसद मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है।
तिवारी ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर कर इस आेर उनका ध्यान दिलाया है । उन्होंने अगले वर्ष 26 जनवरी को तीनों शहीदों को भारत रत्न से सम्मनित करने तथा औपचारिक तौर पर ‘ शहीद ए आजम ’ घोषित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ सर्वोच्च बलिदान देकर देशभक्तों की की एक पूरी पीढी को प्रेरित किया है।
तिवारी ने चंडीगढ हवाई अड्डा का नाम शहीद ए आजम भगत सिंह करने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला देश के 124 करोड़ लोगों के दिलों और आत्मा की भावनाओं के अनुरूप होगा। उल्लेखनीय है कि अंग्रेजों ने शहीद ए आजम भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च 1931 को फांसी दे दी थी।