Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मन की बात : PM मोदी ने अपने NCC के दिनों को किया याद - Sabguru News
होम Delhi मन की बात : PM मोदी ने अपने NCC के दिनों को किया याद

मन की बात : PM मोदी ने अपने NCC के दिनों को किया याद

0
मन की बात : PM मोदी ने अपने NCC के दिनों को किया याद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी)के युवाओं से बातचीत करते हुए अपने स्कूली दिनों में एनसीसी कैडेट की भूमिका को साझा करते हुए कहा है कि वह आज भी खुद को कैडेट ही मानते हैं।

मोदी ने अपने मासिक ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नवम्बर महीने का चौथा रविवार हर साल एनसीसी दिवस के रूप में मनाया जाता है। आमतौर पर हमारी युवा पीढ़ी को फ्रेंडशिप डे बराबर याद रहता है लेकिन बहुत लोग हैं जिनको एनसीसी दिवस भी उतना ही याद रहता है।

उन्होंने एनसीसी दिवस पर एनसीसी के सभी पूर्व और मौजूदा कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं आप ही की तरह कैडेट रहा हूँ और मन से भी, आज भी अपने आपको कैडेट मानता हूं। इस दौरान उन्होंने फोन पर कुछ नौजवानों से बात की जिन्होंने एनसीसी में अपनी जगह बनाई है।

प्रधानमंत्री ने एनसीसी कैडेट्स के एक सवाल के जवाब में कहा कि वैसे मैं हिमालय को बहुत पसंद करता रहता हूं लेकिन फिर भी मैं देश के लोगों से आग्रह करूंगा कि अगर आपको प्रकृति से प्रेम है। घने जंगल, झरने, एक अलग ही प्रकार का माहौल देखना है तो मैं सबको कहता हूं आप पूर्वोत्तर भारत जरुर जाएं।

उन्होंने कहा कि वह पूर्वोत्तर जाने के बारे में हमेशा बात करते हैं। इससे वहां पर्यटन बढ़ेगा, अर्थव्यवस्था को भी बहुत फायदा होगा और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के सपने को भी वहाँ मजबूती मिलेगी। हिंदुस्तान में हर जगह पर बहुत कुछ देखने, अध्ययन करने और एक प्रकार से आत्मा साफ करने जैसा है।

मोदी ने कहा कि सभी देशवासियों को यह कभी भी नहीं भूलना चाहिए कि सात दिसम्बर को आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग दिवस मनाया जाता है। इस दिन हम अपने वीर सैनिकों को, उनके पराक्रम को, उनके बलिदान को याद तो करते ही हैं लेकिन योगदान भी करते हैं। सिर्फ सम्मान के भाव की इतने से बात चलती नहीं है। सहभागिता भी जरुरी है और सात दिसम्बर को हर नागरिक को आगे आना चाहिए।

हर एक के पास उस दिन आर्म्ड फोर्सेज का झंडा होना ही चाहिए और हर किसी का योगदान भी होना चाहिए। इस अवसर पर हम अपनी आर्म्ड फोर्सेज के अदम्य साहस, शौर्य और समर्पण भाव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें और वीर सैनिकों का स्मरण करें।