पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का साेमवार की शाम शहर के समीप मीरामार बीच पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। पर्रिकर का रविवार की रात निधन हो गया था।
लंबे समय तक कैंसर से लड़ने के बाद रविवार को शहर के नजदीक अपने निजी आवास में अंतिम सांस लेने वाले पर्रिकर की अंत्येष्टि राज्य के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बंदोदकर के स्मारक के समीप की गई। इस दौरान पर्रिकर के समर्थकों और अनुयायियों समेत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के अन्य शीर्ष नेता मौजूद थे।
पर्रिकर के पार्थिव शरीर को सुबह भाजपा कार्यालय ले जाया गया। वहां से उनका पार्थिव शरीर कला अकादमी लाया गया। लोग अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए उतावले हो रहे थे।
कला अकादमी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों और कई गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पर्रिकर के अंतिम संस्कार के दौरान केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भावुक हो गई। पार्टी कार्यकर्ता अपने नेता को राष्ट्रीय ध्वज में लिपटा देख भावुक हो गए।