नई दिल्ली। अग्न्याशय की बीमारी के इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। पर्रिकर दिल्ली से वापस गोवा जा सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि सुबह पर्रिकर का स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रेफर कर दिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई। उन्हें 15 सितम्बर को एम्स में भर्ती कराया गया था।
उल्लेखनीय है कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अस्वस्थता के कारण पर्रिकर के इस्तीफे की मांग की थी और कहा था कि विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए तैयार है।
पार्रिकर 15 सितंबर को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पेनक्रियाज की बीमारी के इलाज के लिए भर्ती हुए थे। मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पर्रिकर (62) को विशेष विमान में रविवार को दिल्ली से गोवा लाया जा सकता है।
उनका इलाज कर रहे डॉक्टर उनके स्वस्थ की जांच करने के बाद अस्पताल से छुट्टी और गोवा लौटने के संबंध में जानकारी देगें। उन्होंने कहा कि यदि पर्रिकर गोवा आते हैं तो वह पणजी स्थित अपने निजी आवास में रहेंगे।
पर्रिकर ने शुक्रवार को एम्स में गोवा भाजपा की कोर समिति के सदस्यों और गठबंधन के मंत्रियों से बीमारी के कारण अपनी अनुपस्थिति में राज्य सरकार के कार्यों को सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने लंबित विकास कार्यों की समीक्षा की और अपने पदभार के कुछ विभागों का कार्यभार अपने मंत्रियों को देने पर चर्चा की।