नयी दिल्ली । संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि फ्रेंच गुयाना से प्रक्षेपित भारतीय उपग्रह जीसैट-11 संचार क्षेत्र में नयी क्रांति लायेगा तथा इससे हाई स्पीड डाटा की उपलब्धता बढ़ेगी।
सिन्हा ने यहाँ एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, “आज जो उपग्रह प्रक्षेपित किया गया है, मैं उससे जुड़े इसरो के सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूँ। यह संचार क्षेत्र में नयी क्रांति लाने वाला साबित होगा। इससे दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों तक हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराने के काम को गति मिलेगी।”
उल्लेखनीय है कि जीसैट-11 का भारतीय समयानुसार आज तड़के फ्रेंच गुयाना स्पेस सेंटर से प्रक्षेपण किया गया। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे वजनी संचार उपग्रह है।
इसरो के अध्यक्ष डॉ. के. शिवन ने भी जीसैट-11 के सफलतापूर्वक उसकी कक्षा में स्थापित किये जाने के बाद कहा कि यह भारत नेट परियोजना के तहत ग्रामीण इलाकों तथा दुर्गम ग्राम पंचायतों तक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा।