नयी दिल्ली । राजधानी के गोकुलपुरी इलाके में सीलिंग तोड़ने के मामले में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि निगम की ओर से मिली लिखित शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तथा दिल्ली नगर निगम अधिननियम की धारा(डीएमसी एक्ट) 462 और 465 के तहत गोकलपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
इससे पहले शाहदरा उत्तरी जोन की तरफ से की गई शिकायत में कहा गया है कि गोकलपुरी गांव के मकान नंबर 46 को पुलिस की मौजूदगी में अवैध रूप से डेरी चलाने की वजह से 14 सितंबर को सील किया गया था, जिसे किसी ने 16 सितंबर को तोड़ दिया। निगम ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि मीडिया में आई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस सील को श्री तिवारी ने तोड़ा है। निगम ने 17 सितंबर को दी शिकायत में पुलिस से मामला दर्ज करके जांच की मांग की थी।
गौरतलब है कि रविवार को श्री तिवारी अपने संसदीय क्षेत्र के गोकलपुरी में एक सड़क के शिलान्यास के मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक मकान में लगी सील की शिकायत उनसे की। उसके बाद श्री तिवारी ने तुरंत हथौड़ा मांगा और सील को तोड़ दिया था।