Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 20वीं वर्षगांठ : राजगढ़ धाम पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई परिक्रमा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 20वीं वर्षगांठ : राजगढ़ धाम पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई परिक्रमा

मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 20वीं वर्षगांठ : राजगढ़ धाम पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई परिक्रमा

0
मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 20वीं वर्षगांठ : राजगढ़ धाम पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई परिक्रमा


अजमेर।
श्री मसाणिया भैरवधाम चैरिटेबल ट्रस्ट राजगढ़ के तत्वावधान में ग्राम राजगढ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 20वीं वर्षगांठ का महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ बाबा भैरव व मां कालिका के जयकारों की गूंज के साथ मनाया गया।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि मंदिर में सुबह मनोकामनापूर्ण स्तम्भ पर पंडित सत्येन्द्र शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाराज व मुख्य अतिथि के सान्निध्य में हवन-यज्ञ हुआ। हवन की पूर्णाहुति के बाद मां कालिका, बाबा भैरव व गुरू की आरती हुई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एचआर कुडी, ठा.प्रेम सिंह गौड़ राजगढ़, पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर, महेन्द्र सिंह रलावता तथा अन्य अतिथियों ने मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश के कई मंत्री, विधायक, प्रशासनिक और पुलिस के आलाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में भीड़ का आलम यह था कि श्रद्धालुओं की संख्या डेढ लाख के आंकड़े को भी पार कर गई। श्रद्धालु सायंकाल आरती तक धाम पर आकर परिक्रमा करते रहे और बाबा भैरव व मां कालिका के समक्ष शीश झुकाकर चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करते रहे।

प्रेम सिंह गौड, कमल नागोरा, श्याम सेन, महावीर सेन, मांगीलाल, मुकेश माली, पांचू लाल, मुकेश खींची, तेजमल शंकर के तत्वावधान में राजगढ़ ग्राम वासियों की तरफ से महाराज का साफा बांधकर, शाल ओढाकर व 151 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार किया गया।

मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की वर्षगांठ के अवसर पर चम्पालाल महाराज ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो भरण पोषण करे वही भैरव है। भगवान देता है, लेता नहीं। राजगढ़ धाम पर आज तक भी कोई भिखारी मंदिर के बाहर भीख मांगता नजर नहीं आया है। भिक्षावृत्ति समाज व हमारे देश के लिए अभिशाप के रूप में कभी न उभरे।

जिसके लिए धाम पर देने वाला बाबा भैरव इतना मजबूत है कि भिखारी की भी तमाम आवश्यकताएं की पूर्ति कर देता है जिससे उनकी भिक्षावृत्ति की प्रवृत्ति समाप्त हो जाती है। भिक्षावृत्ति उन्नमूलन अभियान राज्य सरकार चला रही है जबकि राजगढ़ भैरव धाम पर पिछले कई वर्षों से यह अभियान अनवरत जारी है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एचआर कुडी ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजगढ़ धाम राजस्थान ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष में अदभुत ख्याति प्राप्त देवस्थान है जहां चम्पालाल महाराजश्री निस्वार्थ भाव से मानव जीव प्राणी की सेवा कर रहे हैं जिसका बखान शब्दों के माध्यम से नहीं किया जा सकता है।

धाम पर मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की 20वीं वर्षगांठ पर राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एचआर कुडी, सासंद पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा, पूर्व मंत्री व विधायक अनिता भदेल, पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर, पींडवाडा अबू विधायक समाराम गरासिया, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, सुरेन्द्र सिंह शेखावत पूर्व सभापति नगर परिषद अजमेर, प्रदेश कांग्रेस सचिव महेन्द्र सिंह रलावता, पूर्व चैयरमेन सचिन सांखला, विकास चौधरी किशनगढ, राजेन्द्र राठौड़ अति. आयुक्त आबकारी अजमेर संभाग, एनएल राठी सचिव अजमेर डिस्कॉम, अंशुल आमेरिया उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद, हितेश चौधरी मेला मजिस्ट्रेट व तहसीलदार नसीराबाद, राजेन्द्र कड़ी सहायक अभियन्ता एडीए, विपुल सैनी कनिष्ठ अभियन्ता सराधना भी ने मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा की तथा बाबा भैरवनाथ एवं चम्पालाल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।