Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Manpreet Singh Badal told All contributions required for Punjab's progress - पंजाब की प्रगति के लिये हर पंजाबी का योगदान जरूरी: मनप्रीत सिंह बादल - Sabguru News
होम Chandigarh पंजाब की प्रगति के लिये हर पंजाबी का योगदान जरूरी: मनप्रीत सिंह बादल

पंजाब की प्रगति के लिये हर पंजाबी का योगदान जरूरी: मनप्रीत सिंह बादल

0
पंजाब की प्रगति के लिये हर पंजाबी का योगदान जरूरी: मनप्रीत सिंह बादल
Manpreet Singh Badal told All contributions required for Punjab's progress
Manpreet Singh Badal told All contributions required for Punjab's progress
Manpreet Singh Badal told All contributions required for Punjab’s progress

चंडीगढ़ । पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा है कि प्रदेश को प्रगति तथा समृद्धि के मार्ग पर लाने के लिये हर पंजाबी के योगदान की दरकार है और सभी को जी जान से मातृभूमि की सेवा करनी चाहिये।

बादल ने आज यहाँ पच्चीसवें पंजाबी प्रवासी दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस समारोह को इंटरनेशनल चेंबर फॉर सर्विस इंडस्ट्री (आई.सी.एस.आई) तथा प्रदेश सरकार ने साझे तौर पर आयोजित किया।

बादल ने भरोसा दिलाया कि राज्य एक बार फिर उन्नति तथा ख़ुशहाली के मार्ग पर बढ़ रहा है और इस उद्देश्य के लिए हर पंजाबी का योगदान अपेक्षित है। पंजाबी होने के नाते वह चाहते हैं कि हमारी भावी पीढ़ी ख़ुशहाल और सेहतमंद जीवन जीये ।खुशहाल पंजाब बनाने के लिए हम सभी को अपनी मातृभूमि की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने दुनिया भर के पंजाबियों का राज्य की ख़ुशहाली में योगदान देने का आहवान किया।

वित्तमंत्री ने कहा कि किसी भी कौम या देश की व्याख्या वहाँ की भौगोलिक स्थिति न होकर लोगों के चरित्र से तय होती है।उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर हर क्षेत्र में पंजाबियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

बादल ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारत अगली विश्व शक्ति तथा विश्व गुरू बनकर उभरेगा। यह प्राप्ति तो हम सभी जीते जी ही देख लेंगे। इस अवसर पर उन्होंने आई.सी.एस.आई का विज़न डॉक्यूमेंट भी जारी किया जिसमें सेवा क्षेत्र के विकास का प्रारूप बनाया गया है जिससे पंजाब की वित्तीय हालत में सुधार हो सके और ज़्यादा से ज़्यादा निवेश लाया जा सके।

उनके अनुसार पंजाब हालांकि सेवा क्षेत्र में थोड़ा पिछड़ गया है लेकिन राज्य सरकार अब इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रही है। पंजाब में ज़्यादा निवेश लाने तथा पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने की प्रदेश सरकार पूरी कोशिश कर रही है।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) एन.एस. कलसी, प्रधान सचिव (प्रवासी मामले) एस.आर. लद्दड़, एडीजीपी (एनआरआई विंग) ईश्वर सिंह, पंजाब हैल्थ सिस्टम कार्पोरेशन के चेयरमैन अमरदीप सिंह चीमा, आई.सी.एस.आई के डीजी गुलशन शर्मा और आई.सी.एस.आई बैंकॉक (थाईलैंड) के अध्यक्ष पाल नरूला उपस्थित थे।