चूरू। राजस्थान में चूरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में चंगोई गांव में रात को खेत में सो रहे एक युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी राधेश्याम थालौड ने आज बताया कि चंगोई में 31 अक्टूबर की रात को खेत में फसल की रखवाली के लिए सोए हुए भवानीसिंह (25) की अज्ञात द्वारा हत्या कर दी गई थी।
उन्होंने बताया कि मामले की गहन जांच पड़ताल के बाद हरियाणा के सिरसा जिले में चतरपट्टी निवासी कमलेश उर्फ कमला (45) पत्नी बलबीर धाणक, सिरसा में संजय कॉलोनी निवासी संदीप धानक और चंगोई गांव के रमेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
थालौड ने बताया कि मृतक भवानीसिंह के एक भाई कृष्णसिंह के साथ कमला के संबंध थे। कुछ दिनों बाद कृष्णसिंह ने कमला को छोड़ दिया। कृष्ण सिंह के छोड़ने का कारण कमला मृतक भवानीसिंह को समझने लगी। इसी के चलते कमला ने संदीप और रमेश के साथ मिलकर 31 अक्टूबर की रात को खेत में सोते समय भवानीसिंह की गला घोंटकर हत्या कर दी।