अमृतसर। आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित हो कर पंजाब कांग्रेस के कई नेता सोमवार को आप पार्टी में शामिल हो गए।
आप के संयुक्त सचिव अशोक तलवार ने बताया कि आज जब किसान अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं तो कांग्रेस, भाजपा और अकाली सिर्फ सियासत कर रही हैं, जबकि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के मंत्री, विधायक, पार्टी नेता एक सेवादार के तौर पर राजनीति से ऊपर उठकर एक आम व्यक्ति की तरह किसानों में रहते हुए काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि पार्टी द्वारा किसानों के लिए किए जा रहे कार्यों से प्रभावित हो कर पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं।
आज अमृतसर में आम आदमी पार्टी में विभिन्न पार्टियों और संगठनों से संबंधित नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।अमृतसर विधानसभा (उत्तरी क्षेत्र) के हलका इंचार्ज गुलजार सिंह बिट्टू, जिला यूथ कांग्रेस के पूर्व सचिव शीतल जुनेजा, डाक्टर जोगिंदर सिंह अरोड़ा, दविंदर सिंह जौहल और मनमोहन सिंह पार्टी में रस्मी तौर पर शामिल हुए।
पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से किसानों के साथ खड़े होने के किए फ़ैसले से बहुत प्रभावित हुए हैं।
बिट्टू इससे पहले कांग्रेस के जिला अमृतसर के सचिव, आल इंडिया एंटी-करप्शन मोर्चा अमृतसर के चेयरमैन और अमृतसर के वार्ड नंबर 13 से ब्लाक प्रधान रह चुके हैं। वह मौजूदा विधायक सुनील दत्ती के करीबियों में से एक हैं।
डा. जोगिन्द्र सिंह अरोड़ा खालसा कालेज अमृतसर में कामर्स एंड बिजीनैंस ऐडमिनिस्ट्रेशन पीजी विभाग के प्रमुख रह चुके हैं, साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) में टेक्नोलोजी एंड बिजनेस स्टडी कालेज के संस्थापक प्रिंसिपल हैं।