रेड्डिंग । उत्तरी कैलिफोर्निया में 10 दिनों से लगी पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी लगे हुए हैं और प्रभावित लोगों को अस्थायी शिविराें में पहुंचाया जा रहा है। इस बीच आग के कारण लापता हुए कईं लोग जीवित मिल गये हैं।
कैलिफोर्निया में आग की 16 प्रमुख घटनाओं में यह सबसे बड़ी है और टेक्सास से अलास्का के बीच 13 पश्चिमी प्रांतों में 90 से अधिक आग की घटनाओं में यह सबसे भयंकर है।
कैलिफोर्नियां के वन एवं अग्नि सुरक्षा विभाग के कमांडर ने कहा कि यह अाग 23 जुलाई को एक वाहन से लगी। इस हफ्ते आग की तीव्रता कम रही जिससे आबादी वाले इलाकों को अधिक खतरा नहीं है।
कैलिफोर्निया के अग्निशमन विभाग के उप प्रमुख ब्रेट गौविया ने संवाददाताओं सेे कहा की हम लोग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं और दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए अभी बहुत कुछ करना बाकी है।