सबगुरु न्यूज। आज पूरे देश भर में अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हिंदू शास्त्रों में यह पर्व बहुत ही पावन और मंगलकारी माना जाता है। सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस दिन कई शुभ मुहूर्त भी होते हैं। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सौभाग्य और शुभ फल का कभी क्षय नहीं होता। यानी कि इस दिन जो भी काम किया जाए उसका फल कई गुना मिलता है और वह कभी घटता भी नहीं है। यही वजह है कि इस दिन जाप, यज्ञ, पितृ-तर्पण और दान-पुण्य किया जाता है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन शुभ लाभ और सफलता मिलती है। इस दिन सोने या उससे बने आभूषण खरीदने की भी परंपरा है। कहते हैं कि इस दिन सोना खरीदने से सुख-समृद्धि आती है तथा भविष्य में धन की प्राप्ति भी होती है।
हिन्दू पंचांग के अनुसार बैसाख महीने की शुक्ल पक्ष तृतीया को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार यह तीज हर साल अप्रैल के महीने में आती है। इसी दिन बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम के कपाट भी खोले जाते हैं। शादी विवाह संस्कारों के लिए भी यह दिन बहुत ही अच्छा माना गया है। दूसरी ओर इस दिन नदियों में स्नान करना भी बहुत शुभ माना जाता है। परंपरा रही है कि इस दिन स्नान करने से मनोकामना भी पूरी हो जाती है । इलाहाबाद, वाराणसी, उज्जैन, मथुरा, हरिद्वार में स्नान करने वालों की भारी भीड़ उमड़ती है।
परशुराम जयंती के रूप में भी मनाया जाता है यह पर्व
अक्षय तृतीया के दिन परशुराम जयंती भी मनाई जाती है। यह पर्व मुख्य रूप से श्री हरि विष्णु को समर्पित है। मान्यता है कि इसी दिन विष्णुजी के अवतार परशुराम जी धरती पर अवतरित हुए थे। यही वजह है कि अक्षय तृतीया को परशुराम के जन्मदिवस के रूप में भी मनाया जाता है। वहीं दूसरी मान्यता है कि भगीरथ के प्रयासों से सबसे पावन गंगा जी इसी दिन स्वर्ग से धरती पर आईं थीं। यह दिन रसोई और भोजन की देवी अन्नपूर्णा का जन्मदिन भी माना जाता है।
मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन जो लोग विवाह करते हैं उनमें हमेशा प्रेम संबंध बना रहता है। यही नहीं इस दिन तमाम मांगलिक कार्य जैसे कि उपनयन संस्कार, यज्ञोपवीत संस्कार, गृह प्रवेश और नए व्यापार या प्रोजेक्ट को शुरू करना शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन विष्णुजी को चावल चढ़ाना शुभ होता है। विष्णु और लक्ष्मी का पूजन कर उन्हें तुलसी के पत्तों के साथ भोजन अर्पित किया जाता है।
इस दिन सोने की खरीदारी शुभ मानी जाती है
अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है । लोग वर्षों से इस दिन सोने की खरीदारी करते हैं । पूरे देश भर में सोने की जमकर खरीदारी की जाती है । ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोने की खरीदारी से घर में धन-संपत्ति की कभी कमी नहीं होती। इस दिन सोने का भाव भी खूब चढ़कर बोलता है, हालांकि इस बार स्थिति अलग है। कोरोना वायरस को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद हैं।
लेकिन जो लोग सोने की खरीदारी करते हैं आज भले ही कुछ निराश होंगे वह दुकान पर जाकर सोने की खरीदारी नहीं कर पाएंगे। अगर आप इस अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको इसे ऑनलाइन खरीदना होगा। इसकी वजह यह है कि कोरोना के चलते लॉकडाउन में देशभर के सर्राफा बाजार बंद हैं। ऑनलाइन सोना खरीदने के कई विकल्प हैं। हालांकि कुछ कंपनियां हैं, जो अपनी वेबसाइटों के जरिए सोना बेच रही हैं।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार