Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दंतेवाड़ा में बारूदी सुरंग विस्फोट से 7 पुलिस कर्मी शहीद
होम Chhattisgarh दंतेवाड़ा में बारूदी सुरंग विस्फोट से 7 पुलिस कर्मी शहीद

दंतेवाड़ा में बारूदी सुरंग विस्फोट से 7 पुलिस कर्मी शहीद

0
दंतेवाड़ा में बारूदी सुरंग विस्फोट से 7 पुलिस कर्मी शहीद
Maoists trigger landmine blast in Dantewada, 7 Jawans martyred
Maoists trigger landmine blast in Dantewada, 7 Jawans martyred

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को नक्सलियों द्वारा किए बारूदी सुरंग विस्फोट से सात पुलिस कर्मी शहीद हो गए।

राज्य पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले में किरन्दुल चोलनार मार्ग पर सड़क निर्माण की सुरक्षा डियूटी में जा रहे जवानों के वाहन को नक्सलियों ने पुलिया के नीचे बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ा दिया,जिसमें उसमें सवार पांच जवान मौके पर ही शहीद हो गए जबकि दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका बाद में दम टूट गया।

दंतेवाड़ा के अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल आपरेशन) जी.एन.बघेल एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।घायल जवानों को उपचार के लिए भेजा जा रहा है। इनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

शहीद एवं घायल जवान जिला पुलिस के है और वह किरन्दुल थाने से रवाना हुए थे।नक्सलियों ने वाहन को उड़ाने के बाद शहीद एवं घायल जवानों से चार इंसास एवं दो एके 47 राइफल भी लूट ले गए।

इस इलाके के बचेली में विकास यात्रा पर मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह इसी सप्ताह पहुंचने वाले हैं। उनकी यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा बल पहले से ही एलर्ट पर है इसके बाद भी नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने में कामयाब रहे।

महाराष्ट्र के गढ चिरौली में पिछले महीने सुरक्षा बलों के साथ से मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने एवं राज्य के बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ के बाद नक्सलियों में बौखलाहट की खबरें मिलती रही है जिसके चलते सुरक्षा बलों को एलर्ट रहने को पहले से ही कहा गया है।