न्यूयार्क। पांच बार की ग्रैंडस्लेम विजेता रूस की मारिया शारापोवा ने अपने टेनिस कोच स्वैन ग्रोएनवेल्ड से अलग होने का फैसला किया है।
लगभग चार साल तक स्वैन की निगरानी में अभ्यास कर रही शारापोवा ने यह फैसला यहां बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में मिली हार के बाद लिया। उन्होंने कहा कि स्वैन से अलग होने का फैसला आपसी सहमति और विचार विमर्श के बाद किया गया है।
शारापोवा ने एक बयान में कहा कि हम आपसी सहमति से अगले होने को राजी हुए हैं। एक साथ सफल और चुनौतीपूर्ण चार साल बिताने के बाद मैं बेजोड़ निष्ठा, काम के प्रति नैतिकता और इससे भी अहम, इस काम की साझेदारी से अलग दोस्ती के लिए उनको धन्यवाद देना चाहती हूं।
रूसी खिलाड़ी ने साथ ही कहा कि मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने करियर के दौरान उनके जैसा कोच मिला। शारापोवा 15 महीने के डोपिंग प्रतिबंध के बाद पिछले साल कोर्ट पर लौटी थी लेकिन तब लेकर अब उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। वह अभी विश्व रैंकिंग में 41वें नंबर हैं।