वाशिंगटन। पूर्व सेना प्रमुख मार्क एस्पर ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में आयोजित एक समारोह में अमरीका के रक्षा मंत्री मंत्री पद की शपथ ली।
इससे पहले अमरीकी सीनेट ने आठ के मुकाबले 90 वोटों से एस्पर के रक्षा मंत्री नियुक्त किए जाने की पुष्टि की। इससे पहले वह कार्यवाहक रक्षा प्रमुख के तौर पर काम कर चुके हैं।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सैमुअल अलिटो ने एस्पर को शपथ दिलाई। रक्षा मंत्री पद की शपथ लेने के बाद एस्पर ने कहा कि रक्षा मंत्री नियुक्त किया जाना मेरे लिए सम्मान की बात है।
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि एस्पर उत्कृष्ट रक्षा मंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि एस्पर ‘वेस्ट प्वाइंट ग्रेजुएट’ है और इन्होंने खाड़ी युद्ध के दौरान 21 वर्षों तक सेना में काम किया है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन ने कहा कि एस्पर अमरीका के 27वें रक्षा मंत्री है और अब उनके कंधों पर रक्षा मंत्रालय का पूरा अधिकार तथा जिम्मेदारियां हैं।