Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
डाटा के दुरुपयोग को रोकने के लिए फेसबुक ने नहीं उठाए पर्याप्त कदम : जुकरबर्ग
होम World Europe/America डाटा के दुरुपयोग को रोकने के लिए फेसबुक ने नहीं उठाए पर्याप्त कदम : जुकरबर्ग

डाटा के दुरुपयोग को रोकने के लिए फेसबुक ने नहीं उठाए पर्याप्त कदम : जुकरबर्ग

0
डाटा के दुरुपयोग को रोकने के लिए फेसबुक ने नहीं उठाए पर्याप्त कदम : जुकरबर्ग
Facebook does not take enough steps to prevent misuse of data: Zuckerberg
Facebook does not take enough steps to prevent misuse of data: Zuckerberg

वाशिंगटन। फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने सोमवार को अमरीकी कांग्रेस से लिखित में कहा कि उनकी कंपनी ने अपने यूजरों के डाटा के पिछले कुछ वर्षों से हो रहे दुरुपयोग को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए।

साेशल मीडिया नेटवर्क कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुकरबर्ग ने इसे लेकर कांग्रेस सदस्यों से माफी भी मांगी। वर्ष 2016 में हुए अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान फेसबुक यूजरों के डाटा के दुरुपयोग के मामले को लेकर जुकरबर्ग दो दिन अमरीकी कांग्रेस के सामने पेश होंगे।

फेसबुक ने यह माना है कि उसने अमरीका में आठ करोड़ 70 लाख यूजरों की निजी जानकारी राजनीतिक सलाहकार कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका के साझा की थी।

गौरतलब है कि फेसबुक के खिलाफ आवाज उठनी तब से शुरू हुई जब कैंब्रिज एनालिटिका डाटा लीक सामने आया। इस एजेंसी ने फेसबुक के करोड़ों यूजर्स का डाटा फेसबुक से ही लेकर गलत तरीके से लीक किया, जिसके बाद निजता पर लेकर सवाल उठे और कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को माफी मांगनी पड़ी थी।