मुंबई घरेलू शेयर बाजार बुधवार को मामूली बढ़त के साथ खुले। लेकिन, कुछ ही देर में लाल निशान में पहुंच गए। कई कारणों से बाजार की कारोबारी धारणा नरम है।पहली तिमाही में आर्थिक विकास के आंकड़ों में नरमी, औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार घटना, रुपये का फिसलना और अमेरिका व चीन के बीच ट्रेड वॉर का गहराना इनमें प्रमुख है।
वैश्विक स्तर पर निवेश प्रभावित हुआ है। घरेलू बाजार में मांग नहीं है। ग्लोबल मंदी गहराने की आशंका से एशियाई बाजारों की शुरुआत फीकी रही।
मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 36,562.91 अंक पर बंद हुआ था। बुधवार को यह मामूली बढ़त के साथ 36,575.24 अंक पर खुला। सुबह के कारोबार में इसने 36,635.87 अंक का ऊंचा स्तर छुआ। इस दौरान इसका निचला स्तर 36,432.92 अंक रहा
सुबह 9.30 बजे के करीब सेंसेक्स 56 अंक टूटकर 36,506 अंक पर रिकॉर्ड किया गया। वहीं, एनएसई का निफ्टी 22 अंक की गिरावट के साथ 10,750 पर कारोबार करता दिखा।
सुबह के कारोबार में सेंसेक्स के तीस शेयरों में 21 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। जबकि 9 में बढ़त दर्ज की गई. सबसे ज्यादा फायदे में भारती एयरटेल, वेदांता, आईटीसी और एसबीआई कारोबार कर रहे थे। जबकि सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, मारुति को बिकवाली की सबसे ज्यादा मार पड़ी. सन फार्मा का शेयर तो 4 फीसदी तक लुढ़का।
मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार कमजोर बंद हुए थे। नेस्डेक कंपोजिट ने 1.13 फीसदी की कमजोरी के साथ सत्र का कारोबार खत्म किया