Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
वैश्विक संकेतों से लुढ़का शेयर बाजार - Sabguru News
होम Business वैश्विक संकेतों से लुढ़का शेयर बाजार

वैश्विक संकेतों से लुढ़का शेयर बाजार

0
वैश्विक संकेतों से लुढ़का शेयर बाजार
Market share rolled by global signals
Market share rolled by global signals
Market share rolled by global signals

मुंबई एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को निवेश धारणा कमजोर रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 167.17 अंक यानी 0.43 प्रतिशत लुढ़ककर 38,822.57 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58.80 अंक यानी 0.51 प्रतिशत टूटकर 11,512.40 अंक पर बंद हुआ।

धातु और रियलिटी समूहों में ढाई प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। स्वास्थ्य समूह का सूचकांक भी डेढ़ फीसदी से ज्यादा टूटा। सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता के शेयर लगभग साढ़े पाँच प्रतिशत टूटे। येस बैंक, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर चार प्रतिशत से ज्यादा लुढ़के। बजाज फाइनेंस में डेढ़ प्रतिशत से अधिक की तेजी रही।

सेंसेक्स 13.39 अंक की बढ़त में 39,003.13 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 39,107.37 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। लेकिन, इसके बाद बिकवाली बढ़ने से बाजार लाल निशान में चला गया और लगभग पूरे दिन गिरावट में ही रहा। कारोबार की समाप्ति से पहले 38,782.60 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह गुरुवार की तुलना में 167.17 अंक नीचे 38,822.57 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का और शेष 10 में लिवाली का जोर रहा।

मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी निवेशकों ने बिकवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.62 प्रतिशत लुढ़ककर 14,244.86 अंक पर और स्मॉलकैप 0.81 प्रतिशत फिसलकर 13,331.93 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,676 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,549 गिरावट में और 973 बढ़त में रहे जबकि 154 के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।