अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर व्यापार महासंघ की रविवार को एक आपात बैठक में राज्य सरकार द्वारा अगले आदेशों तक कोरोना के चलते कर्फ्यू बढ़ाए जाने का विरोध करते हुए व्यापारियों को व्यापार करने की सुविधा दिए जाने की मांग की गई।
बैठक के बाद नया बाजार गोल पाउ स्थित भवन में पत्रकारों से बातचीत में महासंघ के महासचिव प्रवीण गदिया ने बताया कि बैठक में सरकार से सभी तेरह जिलों में नाइट कर्फ्यू को समाप्त कराए जाने पर सहमति बनी और मुख्यमंत्री से मांग की गई कि बीस जनवरी के पहले पहले कर्फ्यू की बाध्यता को समाप्त किया जाए अन्यथा निकाय चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।
गदिया ने कहा कि सरकार राजनीतिक लाभ के लिए पंचायतों के चुनाव, निकायों के चुनाव और हाल ही में स्कूल खोलने जैसा फैसला भी ले चुकी है फिर व्यापारी के व्यापार में कर्फ्यू की बाधा क्यों छोड़ रखी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि व्यापार की आर्थिक दृष्टि आने वाला शादियों का सीजन, होटल, रेस्टोरेंट व्यवसाय और इनके जरिए मिलने वाले रोजगार के मद्देनजर कर्फ्यू को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाए।