Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 115.27 अंक चढा
होम Business शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 115.27 अंक चढा

शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 115.27 अंक चढा

0
शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 115.27 अंक चढा
Market Wrap: Sensex closes 115 points higher, Nifty at 10245 led by banking stocks
Market Wrap: Sensex closes 115 points higher, Nifty at 10245 led by banking stocks
Market Wrap: Sensex closes 115 points higher, Nifty at 10245 led by banking stocks

मुंबई। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत मिलने के बावजूद बिजली, बैंकिग, यूटिलिटीज और पीएसयू समूहाें में हुई लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 115.27 अंक की बढ़त के साथ 33,370.63 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 33.20 अंक की तेजी में 10,245.00 अंक पर बंद हुआ।

घरेलू बाजार में कुल मिलाकर निवेश धारणा मजबूत रही। रिजर्व बैंक की बांड के संबंध में बैंकों को दिये नये निर्देश से बैंकिंग क्षेत्र बढ़त में रहा। वाहन बिक्री के सकारात्मक आंकड़े भी निवेशकों का रुझान बरकरार रखने में कामयाब रहे। निजी क्षेत्र का आईसीआईसीआई बैंक विवादों में घिरा होने के बावजूद सबसे अधिक मुनाफे में रहा।

इसके शेयरों के भाव 2.94 प्रतिशत बढ़े। हालांकि, आरबीआई की 4-5 अप्रैल को होने वाली इस वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के मद्देनजर निवेशकों से सतर्क रूख अपनाये रखा। ऐसा माना जा रहा है कि आरबीआई नीतिगत दरों में इस बार कोई बदलाव नहीं करेगा।

विदेशी बाजारों के गिरावट में रहने की खबरों से सेंसेक्स की शुरूआत भी कमजोर रही और यह 33,197.42 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 33,402.94 अंक के उच्चतम और 33,153.83 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.35 फीसदी की तेजी में 33,370.63 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 17 कंपनियां हरे निशान में और शेष 13 लाल निशान में रहीं।

निफ्टी की शुरूआत भी कमजोर रही आैर यह 10,186.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,255.35 अंक के उच्चतम और 10,171.05 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.33 फीसदी की तेजी में 10,245.00 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 30 कंपनियों में तेजी आैर 20 में गिरावट रही।

दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मंझोली कंपनियों ने अधिक निवेश आकर्षित किया। बीएसई का मिडकैप 0.92 फीसदी यानी 148.69 अंक की तेजी में 16,335.01 अंक पर और स्मॉलकैप 1.35 प्रतिशत यानी 234.18 अंक की बढ़त में 16,335.01 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,787 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 145 कंपनियों के शेयर के भाव अपरिवर्तित रहे जबकि 1,846 में तेजी और 796 में गिरावट रही।

यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.57 और जर्मनी के डैक्स में 1.31 फीसदी की गिरावट रही। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.07 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.85 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि जापान का निक्की 0.45 और हांगकांग का हैंगशैंग 0.29 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ।

बीएसई के 20 समूहों में से तीन समूहों आईटी में 0.24, सीडी में 0.60 आैर टेक में 0.08 प्रतिशत की गिरावट रही। शेष सभी समूहों के सूचकांक में तेजी रही जिसमें से बिजली में 1.57, बैंकिंग में 1.08, यूटिलिटिज में 1.13, पीएसयू में 1.11,बेसिक मैटेरियल्स में 0.84, सीडीजीएस में 0.65, ऊर्जा में 0.65, वित्त में 0.74, स्वास्थ्य में 0.67, इंडस्ट्रियल्स में 0.96, दूरसंचार में 0.94 और ऑटो में 0.85 प्रतिशत की तेजी रही।

सेंसेक्स में सबसे अधिक मुनाफे में आईसीआईसीअाई बैंक रहा, जिसके शेयरों में 2.94 फीसदी की तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.92, यस बैंक में 2.11, पावर ग्रिड में 1.93, भारती एयरटेल में 1.83, भारतीय स्टेट बैंक में 1.64, टाटा मोटर्स में 1.34, इंडसइंड बैंक में 1.32,एक्सिस बैंक में 1.02, कोटक बैंक में 0.69, रिलायंस में 0.68, एशियन पेंट्स में 0.64, सन फार्मा में 0.48, कोल इंडिया में 0.23, इंफोसिस में 0.22,टीसीएस में 0.18 और टाटा स्टील में 0.16 फीसदी की तेजी रही।

विप्रो के शेयर के भाव 2.02 फीसदी लुढ़क गये। ओएनजीसी में 1.28, अदानी पोटर्स में 0.86, एचडीएफसी बैंक में 0.74, बजाज ऑटो में 0.60, एनटीपीसी में 0.47, एल एंड टी में 0.46,डॉ रेड्डीज में 0.45,एचडीएफसी में 0.44,हिंदुस्तान यूनीलीवर में 0.14,आईटीसी में 0.10 और हीरो मोटोकॉर्प्स में 0.02 प्रतिशत की गिरावट रही।