Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 145 अंक नीचे - Sabguru News
होम Business शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 145 अंक नीचे

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 145 अंक नीचे

0
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 145 अंक नीचे
Market Wrap: Sensex closes 144 points lower, Nifty at 10500, PNB down 10%
Market Wrap: Sensex closes 144 points lower, Nifty at 10500, PNB down 10%
Market Wrap: Sensex closes 144 points lower, Nifty at 10500, PNB down 10%

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 144.52 अंकों की गिरावट के साथ 34,155.95 पर और निफ्टी 38.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,500.90 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 136.51 अंकों की तेजी के साथ 34,436.98 पर खुला और 144.52 अंकों या 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 34,155.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,473.43 के ऊपरी और 34,028.68 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में 12 शेयरों में तेजी रही। कोल इंडिया (2.47 फीसदी), भारती एयरटेल (2.39 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (2.06 फीसदी), रिलायंस (1.94 फीसदी) और विप्रो (1.77 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – यस बैंक (4.40 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (4.06 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.35 फीसदी), ओएनजीसी (2.62 फीसदी) और सनफार्मा (2.53 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 29.02 अंकों की तेजी के साथ 16,881.48 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 29.31 अंकों की तेजी के साथ 18,492.69 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 46 अंकों की तेजी के साथ 10,585.75 पर खुला और 38.85 अंकों या 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 10,500.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,590.55 के ऊपरी और 10,456.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के ऊर्जा (0.78 फीसदी), दूरसंचार (0.68 फीसदी), उद्योग (0.45 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.33 फीसदी) और रियल्टी (0.19 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- बैंकिंग सेवाएं (1.62 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.69 फीसदी), बिजली (0.68 फीसदी), वित्त (0.62 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.54 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,368 शेयरों में तेजी और 1,470 में गिरावट रही, जबकि 122 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।