जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने आई एक विवाहिता की जिंदा जलने से मृत्यु हो गई। कोतवाली थाना प्रभारी अशोक ने बताया कि हादसे में बुरी तरह से आग से झुलसी पूजा को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सब इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि 26 वर्षीया पूजा मीणा अपनी ननद के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए ससुराल से जयपुर आ गई थी। यहां कोतवाली इलाके में चांदपोल बाजार स्थित भिंडों का रास्ता में कमरा किराए पर लेकर रह रही थी।
उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह छह बजे पूजा कमरे में अकेली थी। इसी बीच गैस चूल्हे में आग लग गई। कमरे का दरवाजा बंद होने से पूजा को निकलने का समय नहीं मिला। इससे कपड़ों में आग लग गई और वह जिंदा जलने लगी। उसकी चीख-पुकार सुनकर मकान मालिक व पड़ोसी ने पानी फेंककर आग बुझाई। पुलिस ने विवाहिता का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।