अलवर। अलवर जिले के तिजारा में निकटवर्ती फुलावास गांव में एक झोला छाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से शनिवार को एक दलित महिला की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने तिजारा थाने में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस सूत्रों के बताया कि मृतका के पति राकेश मेघवाल की रिपोर्ट के अनुसार 14 सितंबर को उसकी पत्नी कविता मेघवाल की तबीयत खराब हो गई थी इस पर उसने गांव में एक डॉक्टर साबिर खान की दुकान पर दिखाया।
कथित डाक्टर साबिर खान ने उसकी पत्नी के इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर में उसकी पत्नी की तबीयत और ज्यादा खराब हो गई और वह बेहोश हो गई। इस दौरान साबिर खान करीब डेढ़ बजे दुकान बंद कर फरार हो गया।
इस पर पीड़ित ने अपनी पत्नी को तिजारा अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने के कारण अलवर रेफर कर दिया जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने शव का बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।