Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Marriot international inc. launches first ever food truck- marrott on wheels - मैरिएट इंटरनेशनल इंक. ने अपना पहला मोबाइल फूड ट्रक ‘मैरिएट ऑन व्हील्स’ लॉन्च किया - Sabguru News
होम Business मैरिएट इंटरनेशनल इंक. ने अपना पहला मोबाइल फूड ट्रक ‘मैरिएट ऑन व्हील्स’ लॉन्च किया

मैरिएट इंटरनेशनल इंक. ने अपना पहला मोबाइल फूड ट्रक ‘मैरिएट ऑन व्हील्स’ लॉन्च किया

0
मैरिएट इंटरनेशनल इंक. ने अपना पहला मोबाइल फूड ट्रक ‘मैरिएट ऑन व्हील्स’ लॉन्च किया
Marriot international inc. launches first ever food truck- marrott on wheels
Marriot international inc. launches first ever food truck- marrott on wheels
Marriot international inc. launches first ever food truck- marrott on wheels

मुंबई । मैरिएट इंटरनेशनल इंक. ने आज भारत में अपने पहले मोबाइल फूड ट्रक ‘मैरिएट ऑन व्हील्स’ को लॉन्‍च करने की घोषणा की। मुंबई से अपनी यात्रा की शुरुआत करते हुए मैरिएट फूड ट्रक भारत में छह स्थानों से गुजरेगा। इन शहरों में यह लोगों को मैरिएट प्रॉपर्टीज के सिग्नेचर व्यंजनों और स्थानीय पसंदीदा चीजों का स्वाद चखाएगा। मैरिएट इंटरनेशनल, एशिया पैसिफिक के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डाइरेक्टर श्री क्रेग स्मिथ और मैरिएट इंटरनेशनल, साउथ एशिया के एरिया वाइस प्रेसिडेंट श्री नीरज गोविल ने अभिनेता/ निर्माता सैफ अली खान के साथ मुंबई में फूड ट्रक को हरी झंडी दिखाई।

अहमदाबाद, अमृतसर, लखनऊ, पुणे, मदुरै और कोच्चि शहरों से गुजरते हुए, यह फूड ट्रक 40 दिनों में 6761 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इस पहल के जरिये मैरिएटइंटरनेशनल इंक. अपने चुनिंदा सर्व ब्रांड्स- कोर्टयार्ड बाई मैरिएट, फेयरफील्ड बाई मैरिएट, फोर प्वॉइंट्स बाई शेरेटन और एलॉफ्ट होटल की एफएंडबी मजबूती पर इनके प्रचार का इरादा रखता है।

हर शहर में दो दिन गुजारते हुए मैरिएट ऑन व्हील्स कुछ बेहद लोकप्रिय जगहों पर रुकेगा। मसलन, अहमदाबाद में फूड ट्रक पार्क, लखनऊ में सहारा मार्केट प्लाजा और कोच्चि में इन्फो पार्क। शहर में पहुंचने के बाद मैरिएट का एक एक्जीक्यूटिव शेफ वहां उपस्थित होकर फूड ट्रक के लिए खास तैयार किया गया लिमिटेड टाइम मेन्यू पेश करेगा। ऑन बोर्ड परोसी जाने वाले व्यंजनों में मटन टिक्का क्यूसाडिलास, जो अमृतसर में उपलब्ध होगा, मदुरै में कराईकुडी चिकन विंग्स और पुणे में कोशा मैंग्शो काठी रोल इत्यादि जायके चखने को मिलेंगे।

मैरिएट ऑन व्हील्स के लॉन्च पर मैरिएट इंटरनेशनल इंक., दक्षिण एशिया के वाइस प्रेसिडेंट नीरज गोविल कहते हैं, “देश में मैरिएट के अपनी तरह के पहले मोबाइल फूड ट्रक को लॉन्‍च कर हम बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। विगत कई वर्षों से मैरिएट इंटरनेशनल इंक. ने अपने अनुभवी और कुशल शेफ्‍स की मदद से फूड एंड बेवरेज क्षेत्र मेंअपना दबदबा बनाया है। इस साल मैरिएट अपने पाककला अनुभवों पर फोकस कर आगे बढ़ रहा है। मैरिएट ऑन व्हील्स की पेशकश ऐसी ही एक पहल है, जो एफएंडबी इंडस्‍ट्री में हमारी ताकत और नेतृत्वशाली भूमिका को दर्शाती है।”

पर्यावरणीय प्रभावों को कम करने की मैरिएट इंटरनेशनल की प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए मैरिएट ऑन व्हील्स पर बांस से बने बर्तन और कांच की बोतलों जैसे पर्यावरण हितैषी आइटम उपयोग में लाए जाएंगे। ऐसा सिर्फ मुंबई में ही नहीं, बल्कि उन सभी छह शहरों में होगा, जहां से यह फूड ट्रक गुजरेगा। बार-बार अनुरोध किये जाने वाले अनुभवों में सस्‍टेनेबिलिटी की मांग लगातार बढ़ रही है। वजह यह है कि अब ज्यादातर मेहमान स्थानीय समुदायों में एक सकारात्मक असर छोड़ने के इच्छुक होते हैं। मैरिएट इंटरनेशनल भी अपनी सभी पहलों के जरिये स्‍थायित्‍वपूर्ण पर्यावरण को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध बना रहेगा।

मैरिएट ऑन व्हील्स का शेड्यूल

तारीख शहर स्थान
07 – 08 अप्रैल, 2019 अहमदाबाद अहमदाबाद फूड ट्रक पार्क |मॉन्‍डल हाईट्स
13 – 14 अप्रैल, 2019 अमृतसर रंजीत एवेन्यू सी ब्लॉक | कबीर पारिख मार्केट
18 – 19 अप्रैल, 2019 लखनऊ मैट्रो अपार्टमेंट| सहारा प्लाजा मार्केट
30 अप्रैल – 01 मई, 2019 मदुरै एचसीएल कॉम्प्लेक्स | कालावसाल
05 – 06 मई, 2019 कोच्चि लूलू मॉल| इन्फो पार्क
14 – 15 मई, 2019 पुणे इओएन | मैरीप्लेक्स

 

मैरिएट ऑन व्हील्स ने अपनी यात्रा की शुरुआत 4 अप्रैल, 2019 से की है।  समस्‍त अपडेट्स के लिए देखें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर @MarriottonWheels

 मैरिएट इंटरनेशनल के विषय में

मैरिएट इंटरनेशनल, इंक. (NASDAQ: MAR) अमेरिका के मैरीलैंड में बेथेस्‍डा में स्थित है और 130 देशों एवं क्षेत्रों में फैले इसके 30 अग्रणी होटल ब्राण्ड्स में 6,900 से ज्यादा संपत्तियों का पोर्टफोलियो शामिल  है। मैरिएट दुनिया भर में होटलों का परिचालन और उन्हें फ्रेंचाइजी देने के साथ वैकेशन ओनरशिप रिसॉर्ट‍्स को लाइसेंस देता है। कंपनी अब मैरिएटरिवॉर्ड‍्स®, द रिट्ज- कार्लटन रिवॉर्ड‍्स® और स्टारवुड प्रेफर्ड गेस्ट® (एसपीजी) की जगह एक ट्रैवेल प्रोग्राम मैरिएट बोनवॉयTM की पेशकश कर रही है।