वेलिंगटन। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (एनज़ीसी) ने पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी मार्टिन स्नेडन को बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया हैं जो ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। ग्रेग बार्कले अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नए चेयरमैन बनाये गए है जिसके चलते उन्हें एनजीसी के अध्यक्ष पद से हटना पड़ा।
स्नेडन ने न्यूज़ीलैंड के लिए 25 टेस्ट और 93 वनडे मुकाबले खेले है तथा वह न्यूज़ीलैंड बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे है और वर्ष 1990-1992, 1999-2001 और फिर 2013 से वर्तमान तक संगठन के बोर्ड सदस्य के रूप में भी कार्यरत रहे हैं। वह वर्ष 2001-2007 तक आईसीसी के मुख्य कार्यकारी समिति के सदस्य भी रहे।
स्नेडन ने बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किये जाने को लेकर कहा, मैं ग्रेग को उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं जो उन्होंने 2016 में अध्यक्ष चुने जाने के बाद से बोर्ड को दिया है। इसी तरह मैं न्यूज़ीलैंड बोर्ड में अपने साथियों का भी समर्थन करने के लिए धन्यवाद करता हूं।
उन्होंने कहा, मुझे पता है कि मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष डेविड वाइट और उनके शानदार प्रबंधन टीम के साथ मिल कर हम खेल को इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से बाहर निकालने में मदद करेंगे और एक मजबूत तथा स्थिर भविष्य का निर्माण करेंगे।