जयपुर/अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि एवं शहीद दिवस के अवसर पर सुबह शासन सचिवालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर गहलोत ने दो मिनट का मौन रखकर गांधीजी एवं ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रामधुनी एवं बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी गई।
इस मौके कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता तथा विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव, सचिवालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
अजमेर में बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि
अजमेर में कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर के बीचोंबीच मदार गेट चौराहा स्थित गांधी भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। शहर अयक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने गांधीजी को याद किया तथा उनके आदर्शों पर अमल करने की शपथ ली। इस अवसर पर प्रदेश पदारधिकारी ललित भाटी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीगोपाल बाहेती, महेन्द्र सिंह रलावता, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शबा खान, प्रमिला कौशिक, विजय नागौरा समेत बडी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।