छपरा। लद्दाख के गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएएस) पर चीनी सैनिकों के साथ झड़प में बिहार के सारण जिले में परसा थाना क्षेत्र के दीघरा गांव निवासी जवान सुनील राय शहीद नहीं हुए हैं।
जवान की पत्नी मेनका राय ने बुधवार को यहां बताया कि गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ सोमवार रात हुई हिंसक झड़प में उनके पति सेना के जवान सुनील राय शहीद नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया कि राय ने मोबाइल फोन पर उनसे बात कर खुद के सुरक्षित होने की सूचना दी है।
मेनका राय ने बताया कि राय ने उनसे कहा कि गलवान घाटी में सुनील राय नाम के दो जवान के तैनात होने से यह भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है। हालांकि वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने राय के परिजनों को उनके शहीद हो जाने की सूचना दी थी, जिसके बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया था लेकिन उनके सुरक्षित होने की सूचना के बाद खुशी की लहर दौड़ गई है।
उल्लेखनीय है कि सेना ने मंगलवार रात बताया कि पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सोमवार की रात गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं।