हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र में साल के आखिरी दिन आज चार अज्ञात बदमाश दिनदहाड़े एक बैंक में डकैती को अंजाम देते हुए साढ़े बारह लाख लूटकर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव जांडवाला में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा में दोपहर बाद पौने चार बजे एक कार में आए चार बदमाशों ने शाखा प्रबंधक सहित स्टाफ और ग्राहकों को पिस्तौल की नोक पर बंधक बनाया तथा करीब 12 लाख 50 हजार नगदी लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों के अलावा साथ लगते पंजाब और हरियाणा के जिलों में भी नाकाबंदी करवाई गई।
घटनाक्रम के मुताबिक मारुति स्विफ्ट कार में चार बदमाश जंडवाला में मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा पर पहुंचे। उस समय शाखा प्रबंधक अक्षत परनामी एवं अन्य कर्मी अपने काम में लगे हुए थे। आठ. दस ग्राहक भी बैंक में मौजूद थे। नकाबपोश तीन बदमाश बैंक में घुसेए जिनके पास पिस्तौल थीं।
बदमाशों का चौथा साथी कार को स्टार्ट करके खड़ा रहा। बैंक में आए बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर ग्राहकों और कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया। तत्पश्चात कैश काउंटर से सारा कैश बैग में भर लिया। बैंक भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों के रिकॉर्डिंग उपकरण डीवीआर को जाते हुए उखाड़ कर साथ ले गए।
वारदात करने के बाद कार बड़ी तेजी से गांव की गलियों से होकर हनुमानगढ़.श्रीगंगानगर मार्ग पर आई। इसके बाद कार को श्रीगंगानगर की तरफ जाते हुए देखा गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा एवं अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर आए।
लुटेरे डीवीआर साथ ले गए, लेकिन गांव में अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी गाड़ी दिखाई दे गई। इस गाड़ी के आधार पर पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी करवाई है।