नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से मारुति कंपनी की इग्निस कार को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि यह कार कब लॉन्च होगी, आखिरकार कंपनी ने इग्निस कार को लॉन्च कर दिया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में अपनी हैचबैक कार इग्निस फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठाया था।
अब कंपनी ने इसे बाजार में उतार दिया है यानी लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग के साथ ही इग्निस की कीमत भी सामने आ गई है। मारुति की इस हैचबैक कार भारतीय बाजार में हुंडई ग्रेंड आई10 निओस और रेनॉ ट्राइबर से सीधा मुकाबला होगा। क्योंकि इन तीनों कारों की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये के कम है।
नई इग्निस कार की कीमत 5 लाख रुपये से कम रखी गई
मारुति कंपनी ने अपनी नई इग्निस कार की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से कम रखी है। नई इग्निस 2020 की दिल्ली में एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत से 7.20 लाख रुपये है। मारुति बीएस 4 इग्निस के मुकाबले यानी पुरानी इग्निस के मुकाबले इसकी कीमत में करीब 6000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
कंपनी ने इग्निस के बीएस6 वैरिएंट में कई तरह के कॉस्मैटिक चेंज भी किए हैं। इसमें नया फ्रंट ग्रिल, रीडिजाइन बंपर और नई फॉक्स स्कीड प्लेट लगाई गई है। इसके साथ ही इसके रियर बंपर में भी कंपनी ने काफी बदलाव किया है, जो इसे फ्रेश लुक देता है।
बीएस6 वर्जन में नया स्मार्ट सिस्टम दिया गया है
इंटीरियर का बात करें तो यह पहले जैसा ही है लेकिन बीएस6 वर्जन में नया स्मार्ट प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह नई डिस्प्ले के साथ आता है जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले जैसे कनेक्टिविटी फीचर से सपोर्ट करता है। इसमें बीएस6 1.2 लीटर का फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो बीएस4 वैरिएंट की तरह ही 83 हॉर्स पावर की ताकत और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलता है। सेल्स में कमी के कारण कंपनी ने 2018 में इसके 1.3 लीटर डीजल इंजन का प्रोडक्शन बंद कर दिया था।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार