नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लि. ने बुधवार को विशिष्ट लॉयल्टी प्रोग्राम मारुति सुजुकी रिवार्ड लाँच किया जिससे सभी पैसेंजर व्हीकल ग्राहक लाभान्वित हो सकेंगे।
यह अनूठा लॉयल्टी प्रोग्राम एरिना, नेक्सा और ट्रू वैल्यू आउटलेट्स से अपने सभी पैसेंजर व्हीकल ग्राहकों को लाभान्वित करेगा।
मारुति सुजुकी रिवॉर्ड एक ऐसा व्यापक प्रोग्राम है जो कार सर्विस, मारुति बीमा, कार पार्ट और एक्सेरीज, ग्राहक रेफरल और कंपनी के साथ कई अन्य एसोसिएशनों की लेन-देन पर कई लाभ के साथ आता है। ग्राहक अब मारुति सुजुकी रिवार्ड वेबसाइट की मदद से डिजिटल रूप से समर्थित कार्ड लैस प्रोग्राम का अनुभव कर सकते हैं। मारुति सुजुकी के साथ किये गये हर लेन-देन के साथ रिवॉर्ड पाॅइंट को बढ़ते हुए देख सकते हैं।
मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने इस लाँच के अवसर पर कहा, मारुति सुजुकी रिवार्ड उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवायें उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। यह नया लॉयल्टी प्रोग्राम इसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए उपभोक्ताओं के लिए कुछ बेहतरीन लाभाें के साथ आया है। यह प्रोग्राम देश भर में मारुति सुजुकी डीलरशिप पर स्वीकार किया जायेगा और इसे वाहन की सर्विस, एक्सेरीज और वास्तविक पार्ट की खरीद, एक्सटेंडेंट वारंटी और इंश्याेरेंस या कंपनी के ड्राइविंग स्कूल में एनरोलमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।