Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Maruti launches new version of Alto with engine conforming to BS standards - Sabguru News
होम Business Auto Mobile मारुति ने BS मानकों के अनुरूप इंजन वाला ऑल्टो का नया वर्जन उतारा

मारुति ने BS मानकों के अनुरूप इंजन वाला ऑल्टो का नया वर्जन उतारा

0
मारुति ने BS मानकों के अनुरूप इंजन वाला ऑल्टो का नया वर्जन उतारा
Maruti launches new version of Alto with engine conforming to BS standards
Maruti launches new version of Alto with engine conforming to BS standards
Maruti launches new version of Alto with engine conforming to BS standards

नई दिल्ली। देश की अग्रणी यात्री कार कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी लोकप्रिय छोटी कार अल्टो के पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए गुरुवार को इस माडल का वीएक्सआई + उतारा है।

कंपनी ने कहा कि अल्टो वीएक्सआई + 17.8 सेंटीमीटर टंचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्मार्टप्ले स्टूडियो से सुज्जित है। कार में सुरक्षा मजबूत करने के उद्देश्य से एबीएस और ईबीडी के डुआल फ्रंट एयरबैगस मुहैया कराए गए हैं। इसके नए अल्टो संस्करण के डिजाइन को बेहतर बनाने के साथ ही डुआल टोन इंटीरियर्स, अधिक ईंधन कुशल और स्टाईलिश भी बनाया गया है।

मारुति के विपणन एवं बिक्री विभाग के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने नई अल्टो के बारे में कहा कि हमारा हमेशा से यह प्रयास रहा है कि पहली बार कार खरीदने वालों की पसंद और आधुनिक सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाए। अल्टो के 38 लाख उपभोक्ताओं ने समय-समय पर अपग्रेड को सराहा है।

अल्टो वीएक्सआई + का इंजन बीएस 6 मानको के अनुरुप है और यह एक लीटर ईंधन में 22.05 किलोमीटर तक माइलेज देती है। नई अल्टो की दिल्ली में एक्स शोरुम कीमत 380209 रुपए है।