Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Maruti reduced the prices of models up to five thousand rupees - Sabguru News
होम Business Auto Mobile मारुति सुजूकी ने अल्टो, विटारा और बलेनो समेत अन्य माडलों के दाम पांच हजार रुपए तक घटाए

मारुति सुजूकी ने अल्टो, विटारा और बलेनो समेत अन्य माडलों के दाम पांच हजार रुपए तक घटाए

0
मारुति सुजूकी ने अल्टो, विटारा और बलेनो समेत अन्य माडलों के दाम पांच हजार रुपए तक घटाए
Maruti reduced the prices of other models including Alto, Vitara and Baleno by up to five thousand rupees
Maruti reduced the prices of other models including Alto, Vitara and Baleno by up to five thousand rupees
Maruti reduced the prices of other models including Alto, Vitara and Baleno by up to five thousand rupees

नयी दिल्ली देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड ने आटोमोबाइल क्षेत्र की मंदी को दूर करने के लिए सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों का स्वागत करते हुए बुधवार चुनिंदा माडलों के दाम पांच हजार रुपए तक घटाने की घोषणा की है।

मारुति ने कहा है कि सरकार के कंपनी कर में कटौती किए जाने का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए यह निर्णय किया गया है ।

कंपनी ने अपने लोकप्रिय छोटी कार अल्टो 800, अल्टो के.10 के साथ ही स्विफ्ट डीजल, सेलेरियो, बलेनो डीजल, इग्निस, डिजायर डीजल, टूर एस डीजल, विटारा ब्रेजा और एस क्रास माडलों के सभी संस्करणों पर यह दाम घटाऐ ।

दामों में कटौती आज से ही प्रभावी हो गई है । कंपनी ने कहा है कि वर्तमान में जो रियायत विभिन्न माडलों पर दी जा रही है यह कटौती उससे अलग है ।

मारुति ने उम्मीद जताई है कि दामों में कटौती से विशेष छोटी कारों के खरीदारों के लिए लाभकारी होगा। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि नवरात्र के त्यौहारी सीजन से चंद रोज पहले दामों में कटौती से ग्राहकों में खरीद के प्रति रुचि और बाजार में मांग निकलने से मंदी को कम करने में मदद मिलेगी।