नयी दिल्ली । देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने वाहनों की धुलाई के लिए ‘ड्राई वॉश’ प्रणाली का इस्तेमाल कर पिछले वित्त वर्ष में 65 करोड़ लीटर से ज्यादा पानी बचाया है।
कंपनी ने गुरुवार विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बताया कि उसने इस प्रणाली के इस्तेमाल से 2018-19 में वर्कशॉप में पानी प्रयोग में तीन गुना जल की बचत की है। उसके सर्विस विभाग के कार्यकारी निदेशक पारथो बनर्जी ने बताया कि हमारा ध्येय जहाँ एक तरफ ग्राहकों को बेहतर और गुणवत्ता वाली सेवाएँ प्रदान करना है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण में भी मदद करना है। उन्होंने कहा कि कंपनी की ड्राई वॉश और कागज रहित सेवाएँ इसका बेहतरीन उदाहरण हैं।
मारुति सुजुकी के अनुसार, कंपनी के वर्कशॉपों में ड्राई वॉश प्रणाली का उपयोग कर 2018-19 में 65 करोड़ 60 लीटर पानी की बचत की गयी। यह मात्रा 2016-17 के 21.60 करोड़ लीटर से 203 प्रतिशत अधिक है। बीते वित्त वर्ष में कंपनी की वर्कशॉपों में इस प्रणाली से 69 लाख वाहनों की सर्विस की गयी। इस प्रणाली में समय कम लगता है और अंतिम धुलाई की बेहतर गुणवत्ता के साथ पानी भी कम इस्तेमाल होता है।