नई दिल्ली। यात्री कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने लागत बढ़ने से अपनी लोकप्रिय वैगन आर, स्विफ्ट, बलेनाे और डिजायर समेत अन्य चयनित कारों की कीमत में 1.9 प्रतिशत बढ़ोतरी कर दी है।
एमएसआईएल ने बीएसई को आज बताया कि इस्पात, तांबा और कीमती धातुओं के महंगे होने से कंपनी की लागत बढ़ी है। इसके मद्देनजर कारों की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत में 1.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। कारों की कीमतों में वृद्धि 06 सितंबर से प्रभावी हो गई है।
इस साल में यह तीसरी बार है जब एमएसआईएल ने अपनी कारों के दाम बढ़ाए हैं। इससे पूर्व कंपनी ने जनवरी में कारों की कीमतों में 1.4 प्रतिशत और अप्रैल में 1.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।