नई दिल्ली। अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मंगलवार को बहुउद्देशीय वैन ईको का बीएस6 एस-सीएनजी वेरिएन्ट पेश किया।
कंपनी की यह पेशकश जनवरी में ऑटो एक्सपो 2020 में घोषित मिशन ग्रीन मिलियन के अनुरूप की गई है। मारुति सुजुकी ईको को जनवरी 2010 में लाँच किया गया था। यह कार अपने प्रेक्टिकल एवं स्पेशियस डिजाइन और पावरफुल परफारर्मेंस सहित वैन सेगमेंट में 87 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ अपनी अग्रणी स्थिति बरकरार रखे हुए है। इसकी अब तक छह लाख 70 हजार यूनिट की बिक्री हो चुकी है।
मारुति सुजुकी इंडिया लि.के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शंशाक श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि ईको अपने बेहतरीन माइलेज, कम्फर्ट, स्पेस एवं पावर के साथ ही मेंटीनेंस में खर्च के कारण मजबूती से स्थापित कर चुकी है। कंपनी ने ईको बीएस6 एस-सीएनजी पेश की है जो अपने ड्यूरेबल इंजन के साथ शानदार परफार्मेंस, सुरक्षा, आराम और बेहतरीन माइलेज का अनूठा अनुभव प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने मिशन ग्रीन मिलियन के तहत आगामी वर्षों में 10 लाख हरित वाहन बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कंपनी बड़े पैमाने पर हरित वाहनों की पहुंच बढ़ाने में अग्रणी है।