नई दिल्ली। देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नई पीढ़ी की एर्टिगा को नए डीजल इंजन से लैस किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी कि मल्टी पपर्स व्हीकल एर्टिगा अब डेढ़ लीटर वाला डीडीआईएस 225 डीजल इंजन तथा 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगी। इस नये इंजन को इन हाउस विकसित किया गया है।
यह इंजन 1,500-,2,000 आरपीएम पर अधिकतम 225 एनएम टार्क उत्पन्न करता है। इसकी ईंधन दक्षता 24.20 किलोमीटर प्रति लीटर है। नई पीढ़ी की एर्टिगा में डुअल मास फलाईव्हील का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण इंजन पर कम भार पड़ता है।
कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक आरएस कल्सी ने कहा कि ग्राहकों की बदलती जरुरतों को देखते हुए नयी पीढ़ी की एर्टिगा को डेढ़ लीटर के डीजल इंजन से लैस किया गया है।