ऑटो डेस्क त्योहारी सीजन को देखते हुए हर कंपनी नए-नए मॉडल बाजार में पेश कर रही है। अब इसी कड़ी में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने (Ertiga) का Tour M डीजल वेरियंट लॉन्च किया है। मारुति ने इस साल मई में Ertiga Tour M का पेट्रोल इंजन ऑप्शन लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने जुलाई में Ertiga Tour M का सीएनजी अवतार लॉन्च किया। तो चलिए जाने कीमत और खास बातें –
Maruti suzuki Ertiga Tour M diesel price
Maruti Ertiga Tour M डीजल वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.81 लाख रुपये है। जबकि इसके पेट्रोल वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये रखी थी। वहीं सीएनजी अवतार की कीमत 8.83 लाख रुपये है।
Maruti suzuki Ertiga Tour M diesel power
Ertiga Tour M डीजल वेरियंट 1.5 लीटर DDiS 225 टर्बोचार्ज्ड मोटर से पावर्ड है। इंजन 95 hp का पावर और 225 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह वेरियंट ARAI सर्टिफाइड 24.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
Maruti suzuki Ertiga Tour M diesel features
मारुति Ertiga Tour M के डीजल वेरियंट में पावर विंडोज, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, रियर AC वेंट्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs, रिमोट से कीलेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं।