नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अप्रैल में शून्य घरेलू बिक्री के बाद मई में देश में 13,888 वाहन बेचे।
कोविड-19 के मद्देनजर अप्रैल में सरकारी प्रतिबंध के कारण कंपनी के सभी संयंत्र बंद रहे थे। लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद उसने 12 मई से मानेसर और 18 मई से गुरुग्राम स्थित संयंत्र में उत्पादन शुरू किया। उसके लिए अनुबंध पर वाहन बनाने वाली कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड में 25 मई से उत्पादन शुरू हुआ।
कंपनी ने आज बताया कि मई में उसने देश में कुल 13,888 वाहन बेचे और 4,651 वाहनों का निर्यात किया। इसका प्रकार निर्यात मिलाकर उसकी कुल बिक्री 18,539 इकाई रही। इससे पहले अप्रैल में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री शून्य रही थी।