नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 25.78 प्रतिशत बढ़कर 1,996.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
मारुति सुजुकी के निदेशक मंडल की गुरुवार को हुई बैठक में वित्तीय परिणामों की घोषणा की गई है। इनमें बताया गया है कि कंपनी ने गत 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 4,95,897 वाहन बेचे और उसका समग्र आधार पर उसका कुल राजस्व 24,465.10 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही से 13.76 फीसदी अधिक है। इस दौरान उसका कुल व्यय 12.90 फीसदी बढ़कर 22,014.50 करोड़ रुपए रहा।
कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बिक्री 16 प्रतिशत घटी थी और इसलिए मौजूदा वित्त वर्ष में परिणामों को उसी परिप्रेक्ष्य में देखना चाहिए।