MARUTI की Ertiga और Ertiga Tour M कार सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च | भारत में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने Ertiga और Ertiga Tour M के CNG वेरिएंट लॉन्च किए हैं। आइये जानते हैं इनकी कीमत और वेरिएंट के बारे में साथ ही जानते हैं कितना माइलेज देंगी ये दोनों कारें
कीमत –
कंपनी ने अर्टिगा सीएनजी की कीमत 8.88 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है, जब कि अर्टिगा टुअर एम की कीमत 8.83 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। Maruti Suzuki Ertiga के सीएनजी वेरिएंट्स मिड-लेवल VXI ट्रिम पर बैस्ड हैं। पेट्रोल मॉडल से कीमत की तुलना की जाए, तो आपको अर्टिगा के सीएनजी वेरिएंट के लिए 71 हजार रुपए ज्यादा देने पड़ेंगे।
माइलेज –
अर्टिगा सीएनजी का माइलेज जबरदस्त है। कंपनी का दावा है कि ये कार एक किलोग्राम सीएनजी में 26.20 किलोमीटर चलेगी। मारुति ने CNG वेरिएंट को Suzuki के SHVS स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश नहीं किया गया है।अर्टिगा सीएनजी में आपको इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम और डुअल इंटरडिपेंडेंट ECUs मिलेगा।
Maruti Suzuki अगले महीने अपनी नई सस्ती एमपीवी XL-6 को लॉन्च करेगी, जो कि Ertiga के 6-सीटर क्रॉसओवर वर्जन होगा। आगामी मॉडल कंपनी की नेक्सा शोरूम में बिकेगी। इसके अलावा इस नए मॉडल में केवल जेटा और अल्फा ट्रिम्स वेरिएंट ही होंगे
इंजन-
Maruti Suzuki Ertiga CNG के इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि पेट्रोल पर 103.26PS की पावर देता है, जब कि सीएनजी मोड पर ये इंजन 91PS की पावर देगा। अर्टिगा का सीएनजी मॉडल अभी फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पर ही अवलेबल है