ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी नई एक्सएल 6 (XL6) को भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस कार का लम्बे समय से इंतजार किया जा रहा था। बता दें, 6 सीट वाली यह कार मारुति की मौजूदा अर्टिगा पर बेस्ड है। वहीं इस कार को नेक्सा प्लेटफॉर्म के जरिये बेची जाएगी।
कीमत
कार के बेस मॉडल की कीमत 9.79 लाख रुपये है। पेट्रोल इंजन वाली कार को कंपनी ने मैन्युअल और एएमटी ट्रांसमिशन दोनों में ही लॉन्च किया है। XL6 Zeta MT का बेस वेरिएंट है, इसका एक्स शोरूम प्राइज 9.79 लाख रुपये है। वहीं इसका एटी वर्जन 10,89,689 रुपये है। कार का टॉप वेरिएंट अल्फा एमटी है, जिसकी कीमत 10,36,189 रुपये और अल्फा एटी की कीमत 11,46,189 रुपये रखी गई है।
लुक
अर्टिगा पर आधारित मारुति XL6 का लुक काफी अलग है। XL6 में अग्रेसिव लुक वाली नई एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, नए शेप का बोनट, नई ग्रिल, मस्क्युलर लाइन के साथ नए डिजाइन का बंपर और ग्रिल के बीच में दी गई लंबी क्रोम पट्टी इसके फ्रंट लुक को खास बनाते हैं। वहीं इसमें 3 लाइन में 6 सीटें मिलेंगी।