Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मारुति सुजुकी ने गेमचेंजर एसयूवी द ग्रांड विटारा से उठाया पर्दा - Sabguru News
होम Business Auto Mobile मारुति सुजुकी ने गेमचेंजर एसयूवी द ग्रांड विटारा से उठाया पर्दा

मारुति सुजुकी ने गेमचेंजर एसयूवी द ग्रांड विटारा से उठाया पर्दा

0
मारुति सुजुकी ने गेमचेंजर एसयूवी द ग्रांड विटारा से उठाया पर्दा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी यात्री कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बुधवार को अपनी गेमचेंजर एसयूवी द ग्रांड विटारा पेश कर दिया। कंपनी इसे नेक्सा की सातवीं सालगिरह पर सामने लाई है। ग्रैंड विटारा को 11,000 रुपए पर बुक किया जा सकता है जिसकी बुकिंग गत 11 जुलाई से चल रही है।

कंपनी ने दावा किया है कि ग्रांड विटारा एक लीटर ईंधन में 27.97 किलोमीटर का सफर तय करती है। गाड़ी में 1.5 लीटर इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाईब्रिड ऑफर किया गया है जिसमें ड्युअल इलेक्ट्रिक एवं इंटरनल कंबस्शन इंजन पॉवर के साथ एनर्जी रिजनरेशन-सेल्फ चार्जिंग बैटरी है। यह बेहतर एक्सलरेशन के साथ प्रदर्शन करता है।

यह मारुति सुजुकी की पहली गाड़ी है, जिसमें पैनोरेमिक सनरूफ दिया गया है। मारुति की इस नई कार में आधुनिक आरामदायक सुविधाओं के साथ एडवांस्ड ट्रांसमिशन, सुजुकी ऑलग्रप लीजेंडरी ऑफ-रोडिंग क्षमता, कलर्ड हेड अप डिस्प्ले, 360 व्यू एचडी कैमरा, 22.86 सेटींमीटर का स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी इंडीकेटर, छह एयरबैग दिए गए हैं।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिसाशी ताकेयुची ने इस मौके पर कहा कि मारुति सुजुकी ने हमेशा विभिन्न श्रेणियों में अपने नए उत्पाद पेश करके बाजार में हलचल मचाई है। ग्रांड विटारा के वैश्विक अनावरण के साथ हम ऐसी एसयूवी लेकर आए हैं, जिसमें सुजुकी का सर्वश्रेष्ठ डिजाइन, टेक्नॉलॉजी एवं परफॉर्मेंस हैं।

सुजुकी की बेहतरीन सड़क पर बेहतरीन ढंग से चलने और मजबूत एवं शक्तिशाली डिजाइन के साथ इसमें आईकोनिक ब्रांड, विटारा का शुद्ध एययूवी डीएनए है। हमें विश्वास है कि ग्रांड विटारा देश में एसयूवी प्रेमियों के लिए नए मानक स्थापित करेगी और ग्राहकों की खुशी को बढ़ाएगी।