Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Maruti Suzuki launches new Wagon R, cost 4.19 to 5.69 lakh - मारुति सुजुकी ने उतारी नयी वैगन आर, कीमत 4.19 से 5.69 लाख रुपये तक - Sabguru News
होम Business Auto Mobile मारुति सुजुकी ने उतारी नयी वैगन आर, कीमत 4.19 से 5.69 लाख रुपये तक

मारुति सुजुकी ने उतारी नयी वैगन आर, कीमत 4.19 से 5.69 लाख रुपये तक

0
मारुति सुजुकी ने उतारी नयी वैगन आर, कीमत 4.19 से 5.69 लाख रुपये तक
Maruti Suzuki launches new Wagon R, cost 4.19 to 5.69 lakh
Maruti Suzuki launches new Wagon R, cost 4.19 to 5.69 lakh
Maruti Suzuki launches new Wagon R, cost 4.19 to 5.69 lakh

नयी दिल्ली । देश के यात्री कार बाजार पर प्रभुत्व रखने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को अपने लोकप्रिय माॅडल वैगन आर को नये रूप में उतारा, जिसकी कीमत 4.19 लाख रुपये से लेकर 5.69 लाख रुपये के बीच है।

तीसरी पीढ़ी की वैगन आर का लंबे समय से इंतजार था। दो इंजन विकल्प . सात संस्करणों और छह रंगों में उतारी गई नयी वैगन आर का ह्यंदे की सांत्रों और टाटा की टाटा टिएगो के बीच टक्कर मानी जा रही है। मारुति के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची अयूकावा ने इस मौके पर कहा “वैगन आर हमारे सबसे लोकप्रिय माडलों में से एक है और इसे नये रुप में पेश करते हुए हमें खुशी हो रही है।”

अयूकावा ने कहा कि वर्ष 1999 में वैगन आर को भारतीय बाजार में उतारा गया था और अब तक 22 लाख ग्राहकों की यह पसंद बन चुकी है। नयी वैगन आर नये रुप में हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर तैयार की गई हैं और उम्मीद है कि यह ग्राहकों को खूब पसंद आयेगी। एक लीटर और 1.2 लीटर में उतारी गई वैगन आर की माईलेज मौजूदा माडल की तुलना में दस प्रतिशत अधिक है। एक लीटर वाली वैगन आर 22.5 किलोमीटर और 1.2 लीटर वाली एक लीटर ईंधन में 21.5 किलोमीटर तक माईलेज देगी। इस माडल के लिए कंपनी और इसके भागीदारों ने 670 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर तैयार करने के परिणामस्वरुप नयी वैगन आर का आकार पहले की तुलना में बड़ा होने के साथ ही इसका वजन कम हो गया है। सुरक्षा के लिहाज से यह ज्यादा सुरक्षित और अधिक आरामदायक है। आगे रैक्अैंगुलर ग्रिल इसके डिजाइन को और बेहतर बनाता है। डयूल स्पिलट हैडलैंप्स पहले की तुलना में बड़े और स्टाइलिश हैं। इंटीग्रेटैड टर्न लाइट्स के साथ बाहर की तरफ रियर व्यू मिरर्स दिए गए हैं।

नयी वैगन आर के 1.2 लीटर माडल में के सीरिज और चार सिलिंडर पेट्रोल इंजन है जो 83 हार्स पावर और 113 एनएम टार्क जनरेट करता है । एक लीटर वाले माडल में पुरानी वैगन आर का इंजन है जो 67 एचपी और 90 एनएम टार्क उत्पन्न करता है । दोनों इंजन पांच स्पीट मैन्युअल और 5 स्पीड आटोमैटिक गियरबाक्स वाले हैं।