ऑटो डेस्क देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki इस फेस्टिव सीजन के मौके पर SUV S-Presso को लॉन्च करने जा रही है। कार का पहला लुक सामने आ गया है, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस SUV को आगामी 30 सितंबर को लांच करेगी।
S-Presso Power
कंपनी ने इस SUV में 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि नए BS6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। 3 सिलिंडर की क्षमता से युक्त ये इंजन 68hp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। समें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 5-स्पीड AGS (Auto Gear Shift) या AMT का विकल्प मिल सकता है। इसे कंपनी कुल 10 वैरिएंट में पेश करेगी और इसकी कीमत 3.3 लाख रुपये से लेकर 4.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
मुकाबला
भारतीय बाजार में Maruti Suzuki S-Presso की टक्कर Renault Kwid और Hyundai Santro से होगा।