नयी दिल्ली | देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने नये आने वाले बहुउद्देशीय वाहन एक्सएल 6 का आधिकारिक स्केच शुक्रवार को जारी किया ।
पहले आई रिपोर्टों के अनुसार मारुति एक्सएल-6 को 21 अगस्त को बाजार में उतारेगी। इस बहुउद्देशीय वाहन को अर्टिगा के आधार पर तैयार किया है जिसे नेक्सा शोरुम के जरिए बेचा जायेगा।
कंपनी के विपणन और बिक्री विभाग के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा एक्सएल-6 प्रीमियम बहुउद्देशीय वाहन होगा जिसे नेक्सा शोरुम के जरिये बेचा जायेगा। उन्होंने कहा कि इसमें स्पोर्टी डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स की एक साथ झलक मिलेगी। कंपनी को उम्मीद है कि यह वाहन अपने वर्ग में एक अलग स्थान बनाने में सफल होगा।
श्रीवास्तव ने कहा कि स्थान, कम्फर्ट के अलावा उपभोक्ता की इच्छा के अनुरूप इसमें फंक्शन का भी पूरा ध्यान रखा गया है। एक्सएल-6 तीन पंक्तियों की सीट वाला वाहन है। कंपनी ने एक्सएल-6 के बारे में और अधिक विवरण नहीं दिया है।