Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मारुति की एस-क्राॅस पेट्रोल बीएस-6 मानक कार बाजार में उतरी - Sabguru News
होम Business Auto Mobile मारुति की एस-क्राॅस पेट्रोल बीएस-6 मानक कार बाजार में उतरी

मारुति की एस-क्राॅस पेट्रोल बीएस-6 मानक कार बाजार में उतरी

0
मारुति की एस-क्राॅस पेट्रोल बीएस-6 मानक कार बाजार में उतरी

नई दिल्ली। देश की अग्रणी यात्री कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार एस-क्राॅस का बीएस-6 मानकों वाला पेट्रोल मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 8.39 लाख से लेकर 12.39 लाख रुपए के बीच है।

यह माडल चार वेरियंट में उपलब्ध है। उन्नत एस-क्रॉस की बुकिंग पहले से शुरू है। इसे नेक्सा वेबसाइट या ऐप से 11 हजार रुपये में बुक कराया जा सकता है।

इसमें बीएस-6 मानकों के अनुरूप 1.5-लीटर का 15बी पेट्रोल इंजन है, जो 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मारुति की सियाज, अर्टिगा, ब्रेजा और एक्सएल-6 आदि कारें इसी इंजन में आती है। यह 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध है।

मारुति की यह क्रॉसओवर एसयूवी पहले (बीएस4 वर्जन में) सिर्फ 1.3-लीटर डीजल इंजन के साथ आती थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। एस क्रास अब केवल पेट्रोल मॉडल में उपलब्ध है।

पेट्रोल इंजन के अलावा उन्नत मारुति एस-क्रॉस की अंदरुनी साज-सज्जा और बाह्य डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पांच रंगों नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक वाइट, प्रीमियम सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे और कैफीन ब्राउन में उपलब्ध कराई गई है।

एस-क्रॉस के फीचर्स पहले की तरह ही हैं। इनमें प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज, एलईडी टेललाइट्स और क्रोम हाइलाइट्स शामिल हैं।