ऑटो डेस्क मारुति सुजुकी (maruti suzuki) ने आखिरकार एसयूवी जैसी लुक वाली छोटी कार S-Presso को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे अभी फ़िलहाल सिर्फ पेट्रोल इंजन में उतारी है। Maruti S-Presso 4 वेरियंट लेवल में उपलब्ध है, जिनमें Standard, LXI, VXI, and VXI+ शामिल हैं।
Maruti S-Presso Safety
मारुति एस-प्रेसो में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड वॉर्निंग सिस्टम, ड्राइव और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट्स में दिए गए हैं। टॉप वेरियंट्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, जबकि शुरुआती वेरियंट्स में सिर्फ एक यानी ड्राइवर साइड एयरबैग दिया गया है। मारुति की यह छोटी कार 6 कलर्स में उपलब्ध है।
Maruti S-Presso Engine
इसमें 1.0-लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 67hp का पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। टॉप वेरियंट्स में ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रासमिशन (AMT) का ऑप्शन भी दिया गया है।