नयी दिल्ली । देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री में मई में 24.5 प्रतिशत और कुल बिक्री में 22 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी जो पिछले कुछ वर्षों की सबसे बड़ी गिरावट है।
कंपनी की घरेलू बिक्री लगातार तीसरे महीने और निर्यात समेत कुल बिक्री लगातार चौथे महीने घटी है। अक्टूबर 2018 के बाद पिछले सात में से छह महीने कंपनी की कुल बिक्री घटी है। इस दौरान जनवरी 2019 में इसमें 0.2 प्रतिशत की मामूली बढ़त रही थी। इस साल अप्रैल में कंपनी की घरेलू बिक्री 19 प्रतिशत और कुल बिक्री 17.2 प्रतिशत घटी थी।
मारुति द्वारा शनिवार को जारी आँकड़ों के अनुसार, मई में उसकी यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में 25.1 प्रतिशत घटकर 1,21,018 इकाई रह गयी। इसमें छोटी कारों ऑल्टो तथा पुराने मॉडल के वैगन-आर की बिक्री 56.7 प्रतिशत, कॉम्पैक्ट कारों नये मॉडल की वैगन-आर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर की बिक्री 9.2 प्रतिशत और मिडसाइज कार सियाज की बिक्री 10.7 प्रतिशत घटी है। उपयोगी वाहनों जिप्सी, एर्टिगा, विटारा ब्रीजा और एस-क्रॉस की बिक्री में 25.3 प्रतिशत तथा वैनों ओमनी और ईको में 29.7 प्रतिशत की गिरावट रही।
कंपनी के हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री 31.1 फीसदी बढ़कर 2,232 इकाई पर पहुँच गयी। इस प्रकार कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 24.5 प्रतिशत घटकर 1,23,250 इकाई रह गयी। कंपनी का निर्यात 2.4 फीसदी घटकर 9,089 इकाई रह गया। निर्यात समेत मारुति की कुल बिक्री 22 प्रतिशत घटकर 1,34,641 इकाई रह गयी जो पिछले साल मई में 1,72,512 इकाई रही थी।