मुम्बई। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में नवंबर 2020 में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री में आयी गिरावट के कारण मात्र 1.7 प्रतिशत की ही तेजी दर्ज हो पायी।
कंपनी द्वारा मंगलवार को जारी वाहन बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक उसने आलोच्य माह में कुल 1,53,223 वाहनों की बिक्री की, जो नवंबर 2019 में बिके 1,50,630 वाहनों की तुलना में 1.7 फीसदी अधिक है।
कंपनी ने आज बताया कि घरेलू बाजार में छोटी कारों ऑल्टो और एस-प्रेसा तथा कॉम्पैक्ट कारों वैगन आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो,डिजायर और टूर-एस की बिक्री कमजोर पड़ने से यात्री कारों की बिक्री का आंकड़ा प्रभावित हुआ है। छाेटी कारों ऑल्टो और एस-प्रेसा की बिक्री आलोच्य माह में 15.1 प्रतिशत घटकर 26,306 इकाई से 22,339 इकाई रह गयी। कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी 1.8 प्रतिशत घटकर 78,013 इकाई से घटकर 76,630 इकाई रह गयी। मिड साइज कार सियाज की बिक्री हालांकि इस दौरान 29.1 प्रतिशत बढ़कर 1,448 इकाई से 1,870 इकाई हो गयी। इस तरह नवंबर 2019 की तुलना में गत माह यात्री कारों की बिक्री में 4.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।
आलोच्य माह में कारों के अलावा अन्य यात्री वाहनों में उपयोगी वाहन जिप्सी, एर्टिगा, वितारा ब्रेजा और एस-क्रॉस की बिक्री 2.4 प्रतशत बढ़कर 23,204 इकाई से 23,753 इकाई हो गयी तथा ओम्नी और ईको वैन की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 10,162 इकाई से 11,183 इकाई हो गयी।
हल्के वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में सुपर कैरी की बिक्री नवंबर 2019 में बिके 2,267 इकाई से 40.3 प्रतिशत बढ़कर 3,181 इकाई हो गयी।
घरेलू बाजार में इस दौरान कुल वाहनों की बिक्री 0.4 प्रतिशत बढ़कर 1,43,686 इकाई से 1,44,219 इकाई हो गयी तथा निर्यात भी 29.7 प्रतिशत बढ़कर 6,944 इकाई से 9,004 इकाई हो गया।