नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने 640 सुपरकैरी वाणिज्यिक वाहनों को वापस मंगा रही है।
कंपनी ने बुधवार को बताया कि फ्यूल पंप आपूर्ति में संभावित गड़बड़ी को देखते हुए उसने 20 जनवरी से 14 जुलाई 2018 के बीच निर्मित हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपरकैरी काे वापस मंगाने का फैसला किया है। कंपनी के डीलर वाहन मालिकों से संपर्क करने लगे हैं।
यात्री वाहन बाजार में देश की सबसे बड़ी कंपनी ने सुपरकैरी के रूप में अपना पहला वाणिज्यिक वाहन बाजार में उतारा है।
सुपरकैरी के फ्यूल पंप सप्लाई की जाँच करने के बाद अगर उसमें कोई गड़बड़ी पाई गई तो उसे नि:शुल्क बदला जाएगा। कंपनी ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे मारुति सुजुकी की वेबसाइट पर जाकर अपना चेसिस नंबर डालें ताकि यह पता चल पाए कि उनके वाहन के फ्यूल पंप की जांच जरूरी है या नहीं।